
Bhamashah Swasthya Bima Yojana Rajasthan- भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना राजस्थान
राज्य के निवासियों को स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने के लिए राजस्थान सरकार ने “भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना” प्रारंभ की है। इस योजना का शुभारंभ १३ दिसंबर २०१५ को हुआ था। बढ़ती हुई महंगाई के कारण अस्पताल का खर्च उठाना मुश्किल हो जाता है जिसके कारण कई लोग पैसे की कमी के चलते अपना इलाज नहीं करवा सकते थे। लेकिन, राजस्थान सरकार ने अपने निवासियों की इस असुविधा को ध्यान में रखते हुए एक पहल की है। अब राजस्थान राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना के तहत लोगों को स्वस्थ रखने और बीमार हो जाने पर सरकार की तरफ से वित्तीय सहायता प्रदान की जाएगी।

भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना उद्देश्य
- योजना के तहत सरकार आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को निशुल्क स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करेगी,
- योजना का प्रधान उद्देश्य आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों को बेहतर इलाज की सुविधा प्रदान कर उनके जीवन को सहज करना,
- योजना के अंतर्गत निर्धन परिवारों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध करा उनको बीमारी से मुक्ति दिलाना,
- सरकारी अस्पतालों के साथ में कई चुनिंदा निजी अस्पतालों में भी यह सेवाएं उपलब्ध कराई जा रही है,
- ग्रामीण क्षेत्रों में स्वास्थ्य देखभाल में एक क्रांति लाना,
- विभिन्न ग्रामीण क्षेत्रों में अस्पताल खुलने और सरकारी सुविधा पर बढ़ते बोझ को कम करने के लिए निजी क्षेत्रों को प्रोत्साहित करना इत्यादि।
मुख्यमंत्री भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना कार्यविधि
- भामाशाह समस्त बीमा योजना के अंतर्गत प्रत्येक परिवार को प्रतिवर्ष माननीय बीमारियों के लिए ३०,००० रूपये तथा गंभीर बीमारियों के लिए ३,००,००० रूपये तक का बीमा कवर उपलब्ध कराया जाएगा।
- इस योजना के अंतर्गत किसी भी सरकारी अस्पताल या बीमा प्राइवेट अस्पताल में किसी भी गंभीर बीमारी का इलाज करवाया जा सकता है।
- योजना के अनुसार अस्पताल में भर्ती के दौरान हुए खर्चे के अलावा भर्ती से सात दिन पहले से पन्द्रह दिन बाद तक का खर्चा शामिल किया जाता है।
- इस योजना में बीमा कवर के अंतर्गत लगभग १७१५ बीमारियों को शामिल किया गया है।
- इसके अलावा गैस्ट्रोलॉजी, नेफ्रोलॉजी, न्यूरोलॉजी तथा साइकियाट्री सहित ३०० से अधिक स्पेशियल्टी उपाचार के लिए भी नए पैकेज को संलग्न करने का विचार है।
- भामाशाह योजना में दवाइयां और जांच के साथ-साथ इलाज, डॉक्टर की फीस, ऑपरेशन आदि सब संलग्न किए गए हैं।
आवेदन करने के लिए जरूरी पात्रता
- आवेदन कर्ता राजस्थान का स्थाई निवासी होना चाहिए,
- उसके पास भामाशाह कार्ड होना चाहिए,
- वह गरीबी रेखा के नीचे आता हो,
- उसका स्थाई निवास प्रमाण पत्र भी अनिवार्य है,
- आवेदक को राष्ट्रीय खाद सुरक्षा योजना एवं राष्ट्रीय स्वास्थ्य बीमा योजना में शामिल होना चाहिए,
- योजना में लाभार्थी परिवार के मुखिया के राशन कार्ड या भामाशाह कार्ड में परिवार के सभी सदस्य शामिल होंगे,
- यदि राशन कार्ड से अक्टूबर २०१५ के बाद से गेहूं लिया जा रहा है तो लाभार्थी को अपना राशन डीलर से एनएफएसए में शामिल होने का प्रमाण पत्र की फोटो कॉपी प्रस्तुत करना पड़ेगा आदि।
Bhamashah swasthya bima yojana जरूरी दस्तावेज
- आवेदक कर्ता के पास राजस्थान का बोनाफाइड का प्रमाण पत्र,
- उसके पास आधार कार्ड जरूर होना चाहिए,
- भामाशाह कार्ड भी अनिवार्य है,
- आवेदन कर्ता के पास गरीबी रेखा के नीचे का बीपीएल कार्ड का प्रमाण पत्र भी होना चाहिए,
- दो पासपोर्ट साइज फोटोग्राफ आदि।
Bhamashah card yojana how to apply- आवेदन कैसे करें
इस योजना के अंतर्गत ऑनलाइन आवेदन करने के लिए-
- राजस्थान की इस योजना से संबंधित वेबसाइट पर क्लिक कीजिए,
- इसके बाद भामाशाह स्वास्थ्य बीमा योजना के लिंक पर क्लिक कीजिए,
- उपलब्ध आवेदन फॉर्म में पूरी जानकारी सही-सही भरे,
- अब सबमिट बटन पर क्लिक कर दें।
- आपका फॉर्म भरा माना जाएगा।