
One Family One Job Scheme- Ek Parivar Ek Naukri Yojana- एक परिवार एक नौकरी योजना
एक परिवार एक नौकरी योजना के द्वारा सरकार का काम सभी परिवारों को आर्थिक समर्ध करना है और एक परमानेंट रोज़गार सुनिश्चित करना है| इस योजना के तहत केवल उन परिवारों को लाभ मिलेगा, जिनके परिवार में पहले से कोई भी सरकारी नौकरी नहीं करता हो। अब हर परिवार के एक सदस्य का सरकारी नौकरी का सफर बहुत ही आसान हो गया है। एक परिवार एक नौकरी योजना के सम्बन्ध में शासन की और से सभी निर्देश जारी किये जा चुके है। योजना के प्रमुख तथ्य ,योजना के लिए पात्रता तथा ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन का तरीका बताया गया है आप यहाँ से जरुरी सुचना प्राप्त कर सकते है।

एक परिवार एक सरकारी योजना के लाभ- Ek parivar ek naukri yojana benefits
लाभार्थी को अपने मनपसंद क्षेत्र में नौकरी करने का मौका दिया जा सकता है|
लाभार्थी का सिलेक्शन होने के बाद उसे हर महीने सरकारी ग्रेड के हिसाब से ही सैलरी मिलेगी|
नौकरी पाने वाले लाभार्थी को 2 साल के प्रोबेशन पीरियड में रखा जाएगा प्रोबेशन पीरियड कंपलीट होने तक अगर उम्मीदवार का आचरण अच्छा रहता है तो उसे परमानेंट कर दिया जाएगा|
लाभार्थी को सरकारी भत्तों के अनुसार ही दूसरे लाभ दिए जाएंगे|
एक परिवार एक नौकरी योजना केेेे लिए पात्रता- One family one job scheme eligibility
लाभार्थी भारत का मूल निवासी होना चाहिए|
योजना के अंतर्गत गरीब परिवार के युवाओं को नौकरी प्रदान की जाएगी|
लाभार्थी के परिवार के किसी भी सदस्य के पास सरकारी नौकरी न होने पर ही उसे इस योजना का लाभ मिल पाएगा|
एक परिवार एक नौकरी स्कीम के लिए आवश्यक दस्तावेज- ek parivar ek naukri yojana registration documents
लाभार्थी के पास प्रमाण पत्र जैसे आधार कार्ड, वोटर आईडी कार्ड होना ज़रूरी है|
लाभार्थी के पास आधार कार्ड या एनरोलमेंट नंबर होना चाहिए|
सालाना पारिवारिक आय सर्टिफिकेट की कॉपी|
लाभार्थी का स्थाई निवास प्रमाण पत्र हेतु बोनाफाइड सर्टिफिकेट भी ज़रूरी है|
लाभार्थी का जाति प्रमाण पत्र भी जरुरी है|
One family one job scheme may change life of indian all families but right now this yojana only launch in sikkim state of india so please keep patience for next update from any other state government schemes.
सिक्किम देश का ऐसा राज्य है जिसने इस योजना को सबसे पहले शुरू किया है और जल्द ही दूसरे राज्यों में इसकी शुरुवात की जा सकती है | इसके लिए समय समय पर इस वेबसाइट को जरूर देखते रहे| जयादा जानकारी के लिए निचे बताई गई सिक्किम की सरकारी साइट को विजिट कर सकते है|
https://www.sikkim.gov.in/portal